तरारी प्रखंड में भाकपा माले ने बिलकीस बानो के बलात्कारियों और जनसंहारियो रिहाई के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। बिलकिस बानो के बलात्कारियों और जनसंहार के तरारी बाज़ार में मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।
मार्च के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव रमेश जी ने कहा कि जिस दिन देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 2002 गुजरात दंगे में सजायाफ्ता बिल्किस बानो के गुनाहगारों की सजा माफ कर रिहाई की गई। हमारी मांग हैं कि बिलकीस बानो के बलात्कारियों और जनसंहार के दोषियों की रिहाई अविलंब रद्द कर फिर से जेल में बन्द किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुधीर यादव ने कहा कि बिलकीस बानो प्रकरण देश की न्यायिक व्यवस्था पर करारा तमाचा है जिस महिला ने न्याय के लिए लंबा संघर्ष किया और जो खौफ के साए में जिंदगी जी रही थी उसके न्याय और आज़ादी की हत्या कर दी गईं।
सभा में शामिल भाकपा माले नेता कामता प्रसाद सिंह, कृष्णा गुप्ता, युवा नेता रंजन पासवान, रामदयाल पंडित, सुरेंद्र राम, जमाल अशरफ़, काशीनाथ राम, भिखारी राम, अयोध्या राम, चंदेश्वर राम, कामेंद्र कुशवाहा, सत्येंद्र राम, दूधनाथ राम , राजेंद्र यादव समेत दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल थे।