तरारी क्षेत्र के नामचीन जनप्रतिनिधि दिवंगत राम सकल सिंह की 29 वीं पुण्यतिथि समारोह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सिंह यादव ने किया।
इस मौके पर तरारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बिहार विधानसभा के विरासत समिति के सभापति व मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र ने दिवंगत राम सकल सिंह को सच्चा व समर्पित समाजसेवी व जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनके कार्य व विचार सभी जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय हैं । भाई वीरेन्द्र ने कहा कि ऐसे लोग विरले पैदा होते हैं ।
वहीं विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, एमएलसी राधाचरण साह, विधायक सुदामा प्रसाद, किरण देवी, पूर्व एमएलसी लाल दास राय, पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने दिवंगत राम सकल सिंह के कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित व जुझारू जनप्रतिनिधि थे। उनका संपूर्ण जीवन आमलोगों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए बीता। यहां आयोजित पुण्यतिथि समारोह के दौरान मौजूद लोगों ने दिवंगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मौके पर जिला परिषद की अध्यक्षा आशा देवी, , राजद नेता अदीब रिजवी, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, रामबाबू पासवान, फूलवंती देवी, सरोज यादव, मुकेश यादव,जीतेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रामबाबू पासवान,, प्रमोद कुमार सिंह, धनजंय यादव,, डेजी देवी, गिरीश नंदन उर्फ राकेश कुमार, राजू यादव ,लालबाबू यादव ,मनीर आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।