नई दिल्ली। आज देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मेजर ने पीएम की मदद की।
इसी के साथ एक नया एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पीएम मोदी लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फरहराने वाले देश के प्रधानमंत्री और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान लेफ्टिनेंट द्वारा की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
लाल किले से छलका पीएम का दर्द
पीएम मोदी का लाल किले से दर्द भी छलका. पीएम मोदी ने कहा, मेरी एक पीड़ा है, मेरा दर्द है. मैं इसे दर्द को देशवासियों के सामने नहीं कहूंगा तो कहां कहूंगा. पीएम मोदी ने कहा, आज किसी न किसी कारण से हमारे अंदर विकृति आई है, हमारे बोल चाल में. हमारे स्वभाव में, हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं. नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है, ये सामर्थ्य में देख रहा हूं.