Bakwas News

काराकाट : गच्छई निवासी मशहूर गीतकार अंगद शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान

गच्छई निवासी भोजपुरी जगत के प्रचलित गीतकार व पूज्य गुरुदेव जीयर स्वामी जी महाराज के परम् शिष्य अंगद शुक्ला ने रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया । साथ ही उनके कार्यशैली से प्रेरित होकर अन्य 11 युवाओं ने भी अपने जन्मदिन  पर रक्तदान करने का संकल्प लिया । आरा के एक ब्लड बैंक को रक्त दान कर लौटने के बाद उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा उन्हें रेलवे के नादेन डिवीजन में पदस्थापित डीआरएम डा एके सिन्हा से 10 साल पहले मिली थी । तब से मैं उनके पद चिन्हों पर चलते हुए प्रत्येक जन्म दिवस पर रक्त दान करते आ रहा हूं । उन्होंने बताया कि दिन कि शुरुआत पूज्य गुरुदेव जीयर स्वामी जी महाराज  व बजरंगबली के दर्शन से हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्त दान किसी अन्य कि जीवन के लिए जीवन दायिनी साबित होता है तो दाता के शरीर मे नए शक्ति का संचार भी होता है । मैं दस वर्षों से रक्तदान कर रहा हूँ  और बिल्कुल स्वस्थ्य हूं । उन्होंने युवाओं से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य को देखते हुए इस मार्ग को अपनाएं । आपार खुशियां मिलेगी । इस पर उनके 11 साथियों ने भी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करने का संकल्प लिया । वही इनके जन्मदिन पर भोजपुरी जगत के सीने स्टार व गायक राकेश मिश्रा, मुनमुन तिवारी, गोलू राजा, मंजय सिंह, दशरथ मिश्रा, निशांत सिंह, एंकर अविराज गोस्वामी उर्फ आकाश बाबा, विक्की बाबा, सोनू सिंह, आशुतोष पाण्डेय, पप्पू उपाध्याय, गोटपा के विशाल पाण्डेय, जी पी कश्यप सहित कई लोगो ने बधाई भी दिया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment