Bakwas News

गाजीपुर : आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में दो चोर गिरफ्तार

चलती ट्रेन में लूट, चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देकर रेलवे पुलिस की नाक में दम करने वाले दो शातिर चोर आखिरकार गिरफ्त में आ गए। दोनों के पास से रेलवे पुलिस ने करीब 85 हजार कीमत के चोरी के सामानों को बरामद किया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय व जीआरपी प्रभारी अखिलेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में कई दिनों से टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। एएसआई ईश्वर सिंह और एसआई विश्व दीपक अपनी टीम के साथ सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम के लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को देखा। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से सोने की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र और मोबाइल बरामद हुआ। दोनों ने अपना नाम पता विवेक कुमार बिंद उर्फ शालू बिद पुत्र राजेश बिंद निवासी फतेहपुर सिकंदरा और विष्णु कश्यप पुत्र शंकर कश्यप निवासी कांशी राम आवास हाथी खाना थाना शहर कोतवाली बताया। कढई के साथ हुई पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि वाह चलती ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि इनका गिरोह काफी लंबा चौड़ा है। पूछताछ में दोनों ने अपने कुछ अन्य साथियों का नाम भी बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। इस कार्रवाई में जीआरपी का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment