Bakwas News

जल जमाव की समस्या से जूझ रहे किसान डीएम से लगाई गुहार

oplus_0

खेतों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के दुर्गाडीह के किसान शुक्रवार को डीएम रोहतास उदिता सिंह से गुहार लगाई है। दुर्गाडीह गांवों के 50 किसानों ने पानी निकासी के लिए डीएम रोहतास को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया। आवेदन में किसान मनोज मिश्र, शंभू मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, राजवंश मिश्र, बीरेंद्र मिश्र, मोनरिका कहार, बिक्रमा कहार, दुलदुल मिश्र का कहना है कि दुर्गाडीह गांव के पूर्वी – दक्षिणी बधार में पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने के कारण पिछले 10 वर्षों से लगभग 100 एकड़ में धान की खेती नहीं हो रही है। जिससे उन्हें प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की क्षति हो रही है। यह भू-भाग सिंचित भूमि के श्रेणी में आती जिसके कारण सिंचाई कर का भी भुगतान करना पड़ता है। यानि किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। डीएम को दिए गए आवेदन में किसानों ने लिखा है कि वह 10 वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं। इससे निजात पाने के लिए विधायक, सांसद व जिला परिषद सदस्य, एसडीएम बिक्रमगंज, सीओ बिक्रमगंज से कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन, किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। यह समस्या बढ़ती जा रही है। इस भूखंड के चारों ओर अब भवन निर्माण तेजी से हो रहे हैं। इससे भी जलनिकासी का रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। लोगों ने जल निकासी का प्रबंध कराने की गुहार डीएम से लगाई।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment