Bakwas News

शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया द्वितीय राष्ट्रपति की जयंती

oplus_0

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर लोगों उन्हें सादर नमन किया। द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, साईं बीएड कॉलेज शिवपुर बिक्रमगंज, संत एस एन ग्लोबल स्कूल बिक्रमगंज, कर्ण विद्या बिहार बरना बिक्रमगंज, प्रज्ञापुंज बिक्रमगंज, मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल बिक्रमगंज सहित सभी प्रशिक्षण संस्थानों में इस मौके पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षकों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। अधिकतर स्थानों पर लोगों ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया। लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए उन्हें एक योग्य शिक्षक बताया। कहा कि आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की भावना विकसित हो तथा वे अपनी योग्यता, ज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment