Bakwas News

संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली को लेकर हुई बैठक

 राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार रैली की सफलता को लेकर मंगलवार को दुर्गा स्थान बिक्रमगंज में एक बैठक शाम 6 बजे की गई। बैठक में आगामी 05 सितंबर को मिलर हाई स्कूल, पटना में होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक का संचालन मैं डॉ रबिन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) सह काराकाट विधानसभा प्रभारी ने किया तथा चन्द्रकांत कुशवाहा प्रदेश महासचिव सह काराकाट विधानसभा प्रभारी ने अध्यक्षता की। बैठक में काराकाट विधानसभा के अन्तर्गत तीनों प्रखंड के अध्यक्ष बिक्रमगंज सुरेश कुशवाहा काराकाट दिनेश चन्द्रवंशी संझौली संजय सिंह ने बस प्वाइंट प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर के साथ सूची सौंपे
बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अनंत प्रसाद गुप्ता, उदल सिंह, उमेश सिंह नोनहर, उमेश सिंह पूर्व मुखिया, राज रविन्द्र सिंह, रिंकु देवी, गुडु कुशवाहा, मिथलेश सिंह, रामजी सिंह तथा कई पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया।

Leave a Comment