काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी में स्थित अवैध निजी क्लीनिक जनता हॉस्पिटल को सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बुधवार को सील कर दिया। इस दौरान बीडीओ राहुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार भी उपस्थित थे। आपको बता दे कि पिछले दिनों प्रसव के दौरान जच्चा की मौत इस अवैध निजी क्लीनिक में हो गई थी। जिस पर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस संबंध में विभागीय अधिकारी से शिकायत के साथ काराकाट थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले का निरीक्षण सिविल सर्जन रोहतास द्वारा किया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर उक्त निजी क्लीनिक को सील किया गया। हालांकि घटना के बाद से हीं हॉस्पिटल संचालक फरार है।