तेलंगाना के संगारेड्डी जिला स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में काराकाट प्रखंड अंतर्गत अमरथा ग्राम व नासरीगंज प्रखंड के खिरियांव ग्राम निवासी तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता नवीन चंद्र साह, कृष्ण कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे । इन सभी ने दिवंगत श्रमिकों में दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान, नागा पासवान के परिजनों और घायल डब्लू पासवान के परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस मौके पर श्री वैश्य ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और ऐसे समय में पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है । उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर मुआवजा, बीमा, पेंशन तथा सरकारी सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिया। भाजपा नेता श्री वैश्य ने व्यक्तिगत पहल करते हुए मृतक श्रमिकों के आश्रितों और घायल के परिवार को नगद सहायता राशि भी प्रदान की, जिससे मौके पर मौजूद परिजन भावुक हो उठे । इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि बाहर काम करने जाने वाले श्रमिकों के सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाय और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं ।