Bakwas News

एसटीएफ ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर मील संचालक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के विभिन्न प्रशाखाओं विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान में दिनारा प्रखंड के धरकन्धा निवासी लाचो कुँवर पति स्व० भांगी साह के आटा चक्की परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया की इनके परिसर में एक विद्युत सम्बन्ध है परन्तु उक्त उपभोक्ता द्वारा मीटर से पहले मेन सर्विस तार में तीन अतिरिक्त तार जोड़कर मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है।

इसको लेकर मिल संचालक पर को 293518 रुपये जुर्माना लगाते हुए दिनारा प्रशाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment