Bakwas News

जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

रोहतास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बिक्रमगंज के इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में रविवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सिंह जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में खिलाड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया। जिला एथलेटिक संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों से लगभग 500 बालक और बालिका एथलीटों ने विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में आयोजन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया साथ ही जिला एथलेटिक संघ की संयुक्त सचिव शिव पुर मुखिया श्वेता सिंह ने आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। प्रतियोगिता की पहली स्पर्धा बालकों के अंडर 12 आयु वर्ग के 600 मीटर दौड़ की स्पर्धा से आरंभ किया गया जिसमें थे डीपीएस बिक्रमगंज का विराज आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा के सुमंत कुमार तथा आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा के ही अविनाश पांडे ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के अंदर 14 आयु वर्ग के 600 मीटर दौड़ की स्पर्धा में सासाराम के आलोक कुमार ने प्रथम स्थान कोचस के एचडी सलमान आलम ने द्वितीय स्थान और डेहरी के अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंदर 14 ए वर्ल्ड की लंबी कूद के स्पर्धा में सुहानी कुमारी थे डीपीएस बिक्रमगंज ने प्रथम स्थान अर्चना कुमारी सेंड बॉक्स इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान और रिया कुमारी डीएवी सेमरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालकों के अंदर 14 आई वर्ग में लंबी कूद के स्पर्धा में थे डीपीएस बिक्रमगंज के अभिनव राज ने प्रथम स्थान नारायण वर्ल्ड स्कूल के रॉकी कुमार ने द्वितीय स्थान और डीएवी सेमरा के आरुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के अंदर 16 आयोवर में लंबी कूद के स्पर्धा में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पचपोखरी की काजल कुमारी ने प्रथम स्थान कोचस की ज्योति कुमारी ने द्वितीय स्थान और उच्च विद्यालय अवधेश नगर बेलवाई की काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के द्वितीय दिन ओवरऑल चैंपियन ग्रुप चैंपियन और बेस्ट एथलीट सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का सफल बनाने में तकनीकी प्राधिकारियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही जिसमें सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, अंतिम राज, मुन्ना कुमार, राणा प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, नैंसी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, राकेश वर्मा नीरज कुमार शामिल थे।

Leave a Comment