Bakwas News

मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नारायणपुर ग्रिड मे मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी सूर्यपुरा फीडर का विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 11 बजे तक व संझौली फीडर विद्युत आपूर्ति 12 बजे से 13 बजे तक बन्द रहेगी। इस आसय की जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने दी एवं बताया की उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मती का कार्य किया जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment