Bakwas News

मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ ने की सद्भावना समिति की बैठक

 

मुहर्रम पर्व को लेकर काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना समिति की बैठक पंचायत धनहरा, अमौना, दनवार एवं जयश्री में किया गया। जिसमें मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की गई बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रेणूका कुमारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशिष सिंह, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) आलोक आनंद, धनहरा मुखिया कमला देवी, अमौना मुखिया प्रतिनिधि चिंटु सिंह, दनवार मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, पंचायत सचिव अविनाश कुमार, ऐनूल हक, रवि गुप्ता, पुनम कुमारी (विकास मित्र), ग्रामीण किताबूदिन, समशाद, मोहमुद्द अंसारी, अमजद, अयूब, छोटू सिंह, कुणाल, अशोक सिंह, मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment