नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी में बीते दो दिनों से जारी सफाईकर्मियों की हड़ताल का बुधवार को समापन हो गया । हड़ताल के कारण नगर के सभी वार्डों में कचरे का अंबार लग गया था,जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस बीच नगर की मुख्य पार्षद राधिका कुमारी ने पहल करते हुए सफाईकर्मियों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना । वार्ता के बाद मुख्य पार्षद ने महंगाई को देखते हुए सफाईकर्मियों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय लिया । इस सकारात्मक पहल से संतुष्ट होकर सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और बुधवार की सुबह से ही पूरे उत्साह के साथ सफाई अभियान में जुट गए । मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती ने बताया कि नगर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है और सफाईकर्मियों की मेहनत को पूरा सम्मान दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनहित में सभी पक्षों के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है ।नगरवासियों ने भी हड़ताल समाप्त होने पर राहत की सांस ली और मुख्य पार्षद के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की । अब उम्मीद की जा रही है कि नगर की सफाई व्यवस्था जल्द ही पूरी तरह पटरी पर लौट आएगी ।