Bakwas News

डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा आपके चेहरे पर खुशी आएं पूरा प्रशासनिक परिवार आपके सहयोग के लिए तैयार

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा आपके चेहरे पर खुशी आएं पूरा प्रशासनिक परिवार आपके सहयोग के लिए तैयार

*गर्व होना चाहिए हम आदिवासी समाज से आते हैं, सांस्कृतिक – धार्मिक महत्व को बचाने को लेकरहम सब साथ हैं, विकास के लिए हम सब मिलकर करेंगे कार्य*

*प्रत्येक मंगलवार – शुक्रवार को बीडीओ- सीओ लगा रहे जनता दरबार, आपकी समस्याओं को सुनने समाधान को लेकर प्रशासन गंभीर*

*गोमिया के ललपनिया पंचायत के तिलैया में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आम जनों से सीधे किया संवाद*

*लुगुरबुरू में संचालित विकास कार्यों का लिया जायजा, अक्टूबर माह तक कार्य पूरा करने का एजेंसी को दिया निर्देश*

*बाबा लुगू का किया पूजा अर्चना, जिला व राज्य की सुख समृद्धि को लेकर की कामना, मंदिर के बाहरी दिवार का टेराकोटा के कार्य करने, प्राकृतिक सौंदर्यता बनाएं रखने को कहा*

*लुगुबुरू घंटा बाड़ी धोरमगाढ़ में वार्षिक पूजा आयोजन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की देख रेख में आर्गनाइजिंग समिति गठित करने पर किया विचार विमर्श*

*शनिवार को डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने ललपनिया पंचायत स्थित तिलैया गांव से रात्रि चौपाल की शुरूआत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।*

*अपने संबोधन में डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा कि *आपके चेहरे पर खुशी आएं इसके लिए पूरा प्रशासनित परिवार आपके समक्ष आया है। आपको राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। धरातल पर क्या स्थिति है, जिस उद्देश्य को लेकर सरकार ने योजनाएं बनाई है, उन योजनाओं का आपके जीवन में क्या महत्व है या कोई सुधार की आवश्यकता है, यही जानने के लिए हम सब यहां आएं है।*

*उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपके सहयोग के लिए हैं। आपकी समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए पूरी व्यवस्था है। इसी क्रम में मैं स्वयं प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित करता हूं एवं *सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ एवं अंचलाधिकारी सीओ भी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित करते हैं*।

*गर्व करें कि आप आदिवासी समाज से हैं*

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने कहा कि आप सभी गर्व करें कि आप आदिवासी समाज से हैं। इस क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य एवं धार्मिक महत्व के बचाव को लेकर हम सभी साथ है। इसके संरक्षण को लेकर हम मिल जुल कर काम करेंगे। प्रशासन का पूरा परिवार आप सबों के साथ है,कभी – कभी दैनिक कार्य व्यवस्था के कारण आप सबों से संवाद नहीं हो पाता है, इसलिए ही मैंने इस पवित्र एवं ऐतिहासिक धरोहर से रात्रि चौपाल का आयोजन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा, मैं आप सबों के बीच का ही हूं, मैं आप सबों के साथ रहकर काम करूंगा।*

*बिचौलियों के चक्कर में नहीं आएं, सीधे बात करें*

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने आम जनों से किसी भी सरकारी कार्य, योजनाओं का लाभ लेने को लेकर किसी बिचौलिया के चक्कर में नहीं आने का अपील किया। कहा कि सभी पदाधिकारी–कर्मी से सीधे बात करें। अगर कोई समस्या हो तो बीडीओ – सीओ या सीधए मुझसे संपर्क करें। सभी मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। आज मैं आया हूं, आगे से अन्य पदाधिकारी भी आपके बीच आएंगे, सभी आपकी बात सुनेंगे और समाधान करेंगे, इसके लिए मैं प्रशासनिक परिवार की ओर से आश्वस्त करता हूं।*

*आजीविका के लिए हर संभव कार्य करेगा प्रशासन*

*पूरे जिले में आजीविका के दिशा में क्या बेहतर कार्य हो सकता है, इस पर मंथन किया जा रहा है। प्रशासन इसको लेकर गंभीर है, अजीविका के साधन बढ़ोतरी को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस क्षेत्र में मधुमक्खी पालन, मशरूम खेती आदि का बहुत स्कोप है, इस पर आगे कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को उच्च प्राथमिकता की बताई।*

*लोगों ने क्रमवार किया संवाद, एक सप्ताह में होगी कार्रवाई*

*रात्रि चौपाल में क्रमवार आमजनों ने संवाद किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित योजना के लाभ को लेकर आवेदन दिया। जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में प्राप्त सभी आवेदनों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा।*

*लाभुकों के बीच बांटा गया परिसंपत्ति*

*विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच डीसी बोकारो अजय नाथ झा , डीपीएलआर श्रीमती मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर,डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो आदि के द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया।*

*पूजा आयोजन समिति के साथ किया बैठक*

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने श्यामली स्थित गेस्ट हाउस में लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन समेत अन्य सदस्यों के साथ बैठक किया। उनकी बातों को सुना, पूजा के आयोजन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए *प्रशासनिक पदाधिकारियों की देख रेख में पूजा के लिए एक अर्गनाइजिंग कमेटी गठित करने की बात कहीं। इस पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।*

*चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा*

*डीसी बोकारो अजय नाथ झा ने लुगुबुरू में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निर्माणाधीन स्टेज, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क आदि का जायजा लिया। भवन निगम के कार्यपालक अभियंता के प्राकृतिक सुंदरता को बनाएं रखते हुए निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। अक्टूबर माह तक लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा। वहीं, पत्थर में ओखली के पौराणिक धरोहर को संरक्षित करने का निर्देश दिया।*

*बाबा लुगु का किया पूजा अर्चना*

*डीसी बोकारो समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बाबा लुगु के मंदिर में पूजा अर्चना किया। जिला व राज्य के सुख समृद्धि की कामना किया*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment