Bakwas News

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने बिक्रमगंज में अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के अध्यक्षता में बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में प्रधानमंत्री जी की संभावित यात्रा को ले कर समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी के द्वारा पार्किंग के पर्याप्त एवं सुव्यस्थित करने हेतु टीम का गठन किया गया। सभी टीम के वरीय को चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग एवं कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग हेतु भवन निर्माण को निर्देश दिया गया। पार्किंग के स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पेय जल, शौचालय हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य स्थल की संपूर्ण व्यवस्था हेतु NHAI को निर्देशित किया गया। बैठक  में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज एवं डेहरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment