Bakwas News

सीबीएसई बोर्ड में द डिवाइन पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन, स्निग्धा बनीं बिक्रमगंज टॉपर

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी द डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है।

दसवीं में स्निग्धा बनीं टॉपर।

कक्षा दसवीं की छात्रा स्निग्धा कुमारी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय नहीं बल्कि पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल में टॉप किया। उनके शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय में हर्ष और गौरव का माहौल है। अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं में सत्यम गौरव – 96.6% (दूसरा स्थान), प्राची कुमारी – 96% (तीसरा स्थान)
शिवम कुमार – 95.8% (चौथा स्थान) प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 69 छात्रों को 80 प्रतिशत से ऊपर तथा 114 छात्रों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है। कुल 192 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के सहनिदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा,
“हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि द डिवाइन पब्लिक स्कूल पूरे बिक्रमगंज में अव्वल रहा। हम राष्ट्रीय स्तर पर टॉप करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं और आज का यह परिणाम हमारे उत्साह को और बढ़ाता है। हम लगातार विश्लेषण कर इसे और बेहतर बनाएंगे।”

*बारहवीं में भी बेटियों ने लहराया परचम।*

दसवीं के साथ-साथ कक्षा बारहवीं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

क्षिप्रा कुमारी – 92.8% (प्रथम स्थान), पलक सिंह – 92.6% (द्वितीय स्थान), निधि कुमारी – 91% (तृतीय स्थान) कुल 85 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इस मौके पर विद्यालय में एक
सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. बसंत कुमार दास, शिक्षक कमलेश कुमार, विनय कुमार, सोनू कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment