काराकाट नगर क्षेत्र के गोडारी में स्थित छोटी सी जगह से लगातार अपने परिणामों से सफलता हासिल कर फिर से एक बार माइंड स्क्वायर के छात्रों ने बिहार पुलिस के फाइनल रिजल्ट्स में अपना परचम लहराया है। बता दे कि कई छात्र छात्राओं ने माइंड स्क्वायर क्लास से सफलता हासिल की है। यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में 2017 से ही अपना प्रभाव छोड़ा है । इस संस्थान ने गरीब मेधावी छात्रों के लिए नःशुल्क शिक्षा भी प्रदान किया है। जिससे गांव क्षेत्र गरीब मेधावी बच्चों ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बड़े शहरों के बच्चें नही कर पाते। माइंड स्क्वायर के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि गांव क्षेत्र के बच्चों को सुविधा उपलब्ध हो तो बड़े पैमाने पर अच्छा कर जाएंगे । कहा कि बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा में 11 छात्र छात्राओं का रिजल्ट हुआ । जिसके अब फाइनल रिजल्ट में हिमांशु कुमार, अंशु कुमारी 1, रेणु कुमारी और अंशु कुमारी 2 ने फतेह हासिल की और हम शिक्षक, परिवार एवं क्षेत्र का नाम बढ़ाया है। अभी कुछ महीने पहले ग्रुप डी में भी तीन और उसके अतरिक्त अन्य सरकारी नौकरियों में बहुत सारे छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उन्हों कहा कि “ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है।”इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माइंड स्क्वायर संस्थान और अपने माता पिता को दिया है।संस्थान के शिक्षक अरविंद कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा की संस्थान के लिए सबसे अहम दिन है बच्चों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कहा कि बिहार पुलिस भर्ती 2025 में माइंड स्क्वायर के बच्चें शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए तैयार अगली बार और भी बड़ी जश्न होंगे।