*जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश 14 मई को करेंगे पदभार ग्रहण अधिसूचना जारी*
*जस्टिस बी.आर. गवई देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होगें । भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बी.आर. गवई के नाम की सिफारिश कर दी है। यह सिफारिश कानून मंत्रालय को भेजी गई थी। 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गई जस्टिस गवई देश के 52वें CJI बनेंगे। CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है, और वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गवई अगले नंबर पर हैं। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का होगा, क्योंकि वे 23 नवंबर 2025 को रिटायर हो जायेंगे। जस्टिस गवई 2019 में सुप्रीम कोर्ट जज बने थे*