बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में स्थित काली मंदिर के प्रांगण में पासवान युवा मंच द्वारा आयोजित अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह में लोक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद लोकगायक मिथलेश प्रेमी और मिंटू हिटलर ने बाबा साहब को समर्पित चैती गीतों से समा बांध दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने लोक संगीत को सामाजिक जागरूकता का माध्यम बताया और कहा कि समाज को जगाने में इसकी बड़ी भूमिका हो सकती है। मुख्य अतिथि काराकाट विधायक अरुण सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान और वोट का अमूल्य अधिकार दिया है, लेकिन अब भी समाज को बहुत कुछ हासिल करना है।उन्होंने संविधान की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा कि जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग आंबेडकर को थामे हुए हैं, तो संविधान पर कोई आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता। विधायक ने जातिगत जनगणना पर चिंता जताते हुए कहा कि 65% लोग आज भी 6 से 10 हजार सालाना आमदनी में जीवन बिता रहे हैं। संविधान सबको समान अधिकार देता है, लेकिन यह लागू कैसे होता है, यह जिम्मेवारी व्यवस्था पर है।उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ती अश्लीलता पर भी चिंता जाहिर की और आयोजकों से इसे रोकने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह कर्मयोगी ने किया। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नोनहर पंचायत मुखिया पति मिक्की राज मेहता, पत्रकार संतोष चंद्रकांत, पैक्स अध्यक्ष अमन राज मेहता, कुसुम्हारा पंचायत के प्रतिनिधि राकेश सिंह, अधिवक्ता विजय प्रसाद, रितेश तिवारी और रामचंद्र प्रसाद नटराज समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी।कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद पासवान, हृदयानंद पासवान, मुन्ना पासवान, गांधी पासवान, अनिल पासवान, मुन्ना पासी, डब्लू पासवान, अशोक पासवान आदि का सराहनीय योगदान रहा।