*स्पेन दौरे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एफसी बार्सिलोना के साथ संभावित साझेदारी पर हुई चर्चा*
*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन पहुंचे झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने निवेश और सहयोग को लेकर बैठकें और दौरे शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मुलाकात की और खेल क्षेत्र में संभावित साझेदारी को लेकर सार्थक चर्चा की।*
*मुख्यमंत्री ने इस भेंट के संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा। झारखंड अपने युवाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण को बढ़ाने और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं।*
*एफसी बार्सिलोना के साथ हुई इस बातचीत में झारखंड की खेल प्रतिभाओं को निखारने, युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने और खेल के क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। मुख्यमंत्री ने इस संभावित साझेदारी को राज्य के खेल परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और एफसी बार्सिलोना के सहयोग के प्रति आभार भी व्यक्त किया।*
*