काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोथा पंचायत के संसार डिहरी निवासी रजनी कान्त पाण्डेय (रिपोर्टर)के पुत्र समरेश पाण्डेय (रिपोर्टर हिन्दुस्तान) का तबियत कुछ दिनों से काफी खराब चल रहा है । जिसे सुन कर ब्राह्मण समाज सेवा संघ शाहाबाद रोहतास के कई गांवों के सैकड़ो ब्राह्मण परिवारों ने पूजा-पाठ हवन-जाप और जल्द स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । संगठन के लोगों ने आपातकालीन बैठक कर निर्णय लिया कि संगठन के अधिकारियों,सक्रिय सदस्यों द्वारा सभी देवालयों में पूजा पाठ हवन कीर्तन 11 माला जाप करने का निर्णय लिया । साथ ही साथ आर्थिक सहयोग बढ़ चढ़ कर करने का भी निर्णय लिया । संगठन द्वारा बैठक कर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रियों से एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा संपर्क कर सहायता लिया जाय । साथ ही साथ निरंतर आर्थिक सहयोग किया जाय ताकि पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी का शिकार न हों । बैठक का संचालन चंद्रभान दुबे ने किया और कहा कि समरेश पाण्डेय को स्वस्थ करने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना है । संगठन के सक्रिय सदस्य दशरथ मिश्रा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो गांव गांव हम लोग जाएंगे तथा आर्थिक सहयोग करने का अपील करेंगे । इतना ही नहीं संगठन के सचिव संगठन के उप सचिव संगठन के उपाध्यक्ष संगठन के अध्यक्ष एवं संगठन के मार्गदर्शक सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने आर्थिक सहयोग करने देवी देवताओं के पास पूजा पाठ जाप करने के लिए भी गांव गांव जागरण पर लोगों को समझने तथा सहयोग करने का अपील किया जाय । मौके पर सैकड़ो गांव के ब्राह्मण परिवार मीटिंग में शामिल हुए तथा अपनी अपनी व्यक्तिगत राय दिए । संगठन के सक्रिय सदस्य बालाजी तिवारी,सुनील तिवारी,नंद जी पांडेय, प्रियरंजन दुबे उर्फ (बड़क बाबा ), जोन्ही पैक्स अध्यक्ष सह संगठन सचिव अरुण दुबे,पिंटू तिवारी,अनंत तिवारी, प्रकाश तिवारी,रजनीकांत तिवारी,अरविंद मिश्रा,एके मिश्रा, मनोज तिवारी,अखिलेश तिवारी, गुड्डू उपाध्याय, चंदन तिवारी उर्फ बंधु सनातनी बाबा उर्फ चंदन तिवारी, मनोज तिवारी,योगेंद्र तिवारी,अरविंद तिवारी,रजनीश पांडेय,हरे राम तिवारी, चन्दन तिवारी , सम्पत दुबे , छोटू ओझा ,शेषनाथ तिवारी, श्रीकांत गिरी ,डिम्पल तिवारी,कृष्ण दत तिवारी ,सहित विप्र बंधु अनेकों संगठन ने इस नेक कार्य के लिए लगे रहने का संदेश देते हुए मंगल कामना के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की ।