Bakwas News

*”लैब टेक्नीशियन हमारे इलाज की नींव हैं , बिना उनके सहयोग के चिकित्सा अधूरी” – डॉ. इरफान अंसारी*

*”लैब टेक्नीशियन हमारे इलाज की नींव हैं , बिना उनके सहयोग के चिकित्सा अधूरी” – डॉ. इरफान अंसारी*

*

*”अनुबंध और आउटसोर्स व्यवस्था को बदलने का वादा, लैब टेक्नीशियनों को मिलेगा सम्मान” – स्वास्थ्य मंत्री*

*”कोरोना काल में वरदान बने लैब टेक्नीशियन, जल्द होगा सराहनीय योगदान का सम्मान”*

*”लैब टेक्नीशियन नहीं होते तो हम कोविड जंग नहीं जीत पाते – डॉक्टर मंत्री का भावुक संबोधन*

*लैब टेक्नोलॉजिस्ट डे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची सदर अस्पताल में बढ़ाया मेडिकल स्टाफ का मान*

*रांची, झारखंड – अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ बायोमेडिकल लेबोरेटरी साइंस IFBLS द्वारा आयोजित लैब टेक्नोलॉजिस्ट डे के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची के सदर अस्पताल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस गरिमामयी अवसर पर हजारों मेडिकल स्टाफ्स ने ज़ोरदार स्वागत कर मंत्री जी का अभिनंदन किया।*
*डॉ. अंसारी, जो स्वयं एक डॉक्टर हैं, ने अपने भावुक और प्रेरणादायक संबोधन में लैब टेक्नीशियनों की भूमिका को “चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़” बताया। उन्होंने कहा, “असल में इलाज की नींव हमारे लैब टेक्नीशियनों की रिपोर्ट होती है। डॉक्टर भी बिना इनकी रिपोर्ट के इलाज शुरू नहीं कर सकते। कोरोना काल में इन्होंने जान की परवाह किए बिना सेवा दी, यह उनके समर्पण का प्रमाण है।*

*मंत्री ने यह भी वादा किया कि अनुबंध और आउटसोर्सिंग व्यवस्था से हो रहे मानसिक तनाव को समाप्त करने की दिशा में सरकार जल्द ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया, “थोड़ा समय दीजिए, मैं इस व्यवस्था को पूरी तरह बदलूंगा। सम्मान देना मेरी जिम्मेदारी है और जल्द ही मैं इसके लिए ठोस निर्णय लूंगा।*

*कोविड महामारी का ज़िक्र करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा, “जब सब पीछे हट रहे थे, तब हमारे लैब टेक्नीशियन वरदान बनकर सामने आए। उनके योगदान को मैं कभी नहीं भूल सकता।*

*मंत्री के वक्तव्य के दौरान माहौल तालियों से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के बाद मंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई, जिससे यह साबित हुआ कि डॉ. अंसारी न केवल एक संवेदनशील नेता हैं, बल्कि एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और समर्पित चिकित्सक भी हैं।*

*यह दिन न केवल लैब टेक्नीशियनों के सम्मान का दिन था, बल्कि एक ऐसे जननायक का भी, जो चिकित्सा और जनसेवा दोनों में अपनी विशेष पहचान रखते हैं।*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment