Bakwas News

हनुमंत यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन एवं भंडारा के साथ सम्पन्न

बिक्रमगंज नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 26 सिकरियाँ में आयोजित चार दिवसीय हनुमत यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को हवन पूजन एवं भव्य भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें स्थानीय सहित कई गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। पूरे चार दिनों तक यज्ञ स्थल सहित पास पड़ोस का वातावरण उत्सवी बना रहा। आयोजित कार्यक्रम शास्त्री संजय पांडेय के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। विगत 12 अप्रैल को जलभरी के साथ यज्ञ प्रारम्भ हुआ था। पूरे चार दिनों तक आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ हनुमंत लाल का प्राण प्रतिष्ठा करवाया। इस दौरान कई अनुष्ठान भी उन्होंने सम्पन्न कराया। पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूजा समिति के सदस्य नागेश्वर कुशवाहा, मंटू सिंह, राजीव सिंह, वीरबहादुर सिंह, राजनरायन यादव एवं उमेश सिंह ने पूरे यज्ञ के क्रम में प्राप्त दायित्व का निर्वहन किया। मौके पर हरेंद्र कुमार, राकेश यादव, शिव कुमार, बलि सिंह, मोनू कुमार, शिवजग सिंह, सोनू कुमार, अगेश कुमार, निर्भय कुमार, शिवशंकर सिंह, हजारी सिंह, रविकांत मिश्रा, रवि पांडेय, रवि, मंगल एवं अंकित सहित सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment