Bakwas News

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में धूमधाम से मनी बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समस्त कर्मियों ने सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया। साथ ही समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने भी बारी-बारी से माल्यार्पण किया। इस मौके पर डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि कई वर्षों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को देश का हर व्यक्ति साकार करते आ रहा हैं।बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान में अधिकार दिया है, जिसकी बदौलत आज लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, सरकारी नौकरियां कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के अधिकार का एक ऐसा दूध दिया है इस दूध का जितना लोग सेवन करेंगे वह उतने मजबूत होंगे।आज शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं हो सकता। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार, नरेंद्र सिंह, अभय सिंह, चंदेश्वर पांडे समेत समस्त महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment