Bakwas News

संस्थान में टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित

रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट प्रखंड के इंटर व मैट्रिक में अव्वल छात्र छात्राओं को संजय साइंस क्लासेस ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह का नेतृत्व संजय साइंस क्लासेस के निदेशक संजय कुमार व मंच संचालन माइंड स्क्वायर के अंकित कुमार ने किया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक जगदीश सिंह जग्गी और ए डी कम्पयूटर निदेशक आलोक कुमार, सह पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत जूही, रानी, कृति, सिमरन, काजल व लक्ष्मी छात्राओं ने स्वागत गीत से किया । निदेशक संजय कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । गौरतलब हो कि वर्ष 2025 के मैट्रिक व इंटर के बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र टॉपर हुये है उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इंटर व मैट्रिक में टॉपर पांच छात्र – छात्राओं में मैट्रिक में वसुंधरा कुमारी 435, आफरीन 429, प्रियांशु यादव 426, पंकज कुमार 387, अशीष प्रसाद 356, दिप्यांशी कुमारी 328, शीतल कुमारी 390, नेहा कुमारी 373, रानी कुमारी 344, प्रकाश शर्मा 341 अंक पाने वालों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक संजय कुमार ने छात्रों व अभिभावकों को संदेश दिया कि छात्र- छात्रा हर संभव मोबाइल इक्विपमेंट्स से दूर रहे ताकि हर सफलता कदम चूमेगी व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया । आमंत्रित अतिथियों में पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद, आलोक कुमार, जगदीश सिंह, आनंद कुमार ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पारितोषिक से सम्मानित कर मेडल पहनकार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । मैट्रिक व इंटर के करीब 70 छात्र-छात्राओं को बेस्ट स्टूडेंट संजय साइंस क्लासेस का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर आनन्द कुमार, माइंड स्क्वायर निदेशक अमित कुमार, गोलू कुमार सहित अभिभावक थे ।

Leave a Comment