बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 26 सिकरियां में शनिवार को नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के जलभरी की शोभायात्रा शनिवार को निकाली गई। यज्ञ स्थल से निकली यह कलश यात्रा बिक्रमगंज के सासाराम रोड स्थित श्रीदुर्गा मंदिर से होते काव नदी के तट पर पहुंची जहां से विधि विधान के साथ जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल पर वापस आई। इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा यात्रा में काफी संख्या में कांवरिया भी शामिल थे जो बक्सर से गंगाजल लेकर आए थे। कलशयात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचते ही मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर यज्ञ प्रारम्भ हुआ। स्थानीय निवासी मंटू सिंह ने बताया कि सोमवार को हवन पूजन होगा व प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होगा। सोमवार को ही प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ होगा जो मंगलवार को सम्पन्न होगा। यज्ञ आचार्य नागेश्वर पाण्डेय और संजय पाण्डेय के तत्वावधान में हो रहा है। इस अवसर पर उमेश सिंह, बलि सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राज बल्लभ सिंह, बीरबल सिंह, पवन कुमार, अजीत कुमार, गाजा सिंह, विजय सिंह आदि थे।