देश के श्रेष्ठ सम्मानों में से एक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ भीम सिंह के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन आज किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक संतोष भंडारी ने बताया कि अनुसूचित जनजातियों के उत्थान हेतु डॉ भीम सिंह भावेश द्वारा अनवरत किए जा रहे कार्यों को लेकर भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार बिहार के सचिव गोविंद नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि तिथि के रूप में दैनिक भास्कर जिला कार्यालय सासाराम रोहतास के ब्यूरो चीफ नरेंद्र सिंह उपस्थित होंगे। वही अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा। डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न की जाएगी। समरसता पुरुष संजय तिवारी कार्यक्रम के सहसंयोजक की भूमिका निभाएंगे। आयोजित कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय प्रांगण में मंगलवार को तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अतिथियों के स्वागत में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया जाएगा।