बिक्रमगंज प्रखण्ड क्षेत्र के घुसियां कला पंचायत में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला में एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत राज स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राज्य स्तरीय टीम के सदस्य विकाश रंजन और प्रियंका वर्मा ने सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं एवं संबंधित रजिस्टर का गहन निरीक्षण किया। साथ ही सेंटर के एएनएम और आशा के साथ बातचीत कर पंचायत के लोगों को सेंटर के द्वारा क्या-क्या सुविधा दी जाती है। कितने प्रकार की जांच की जाती है और जांच की सुविधा दी जा रही है या नहीं इसकी जानकारी लिए। साथ ही गांव के रोगियों से सेंटर से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में पूछताछ किये। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर द्वारा चेक लिस्ट के माध्यम से केंद्र में संचालित कार्यों की जानकारी दी गई। स्टेट टीम के द्वारा हेल्थ सेंटर में दी जा रही सर्विसेज और और वहां की सुंदरता को देखकर बहुत ही खुश नजर आए। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण प्रसाद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर, एएनएम दीपमाला कुमारी, कल्याणी कुमारी, आशा फैसिलिटी ऊषा कुमारी, विकाश कुमार और पंचायत के सभी आशा उपस्थित थे।