बिक्रमगंज में आगामी 1 अप्रैल को होने वाले हिन्दू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम को लेकर आयोजन समितियों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में बैठक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को हिन्दू नववर्ष उत्सव समारोह समिति के कार्यकर्ताओं ने गोड़ारी के माइंड स्क्वायर के समीप एक निजी मकान परिसर में बैठक हुई। जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। और क्षेत्र के लोगों के साथ भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने की आग्रह किया गया।
बैठक में शामिल काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि हिन्दू नववर्ष सामाजिक समरसता के संवर्द्धन का त्योहार है। इस त्योहार पर हो रहे उत्सव में हिन्दू समाज के लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होना चाहिए। इसके लिए सभी समाजों तक पहुंचकर उन्हें हिन्दू नववर्ष उत्सव में भागीदारी का आग्रह किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 अप्रैल बिक्रमगंज के धावा में स्थित द डीपीएस के परिसर में होनी है। जिसमे कई हिंदू धर्म गुरु व राज्यनेता शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व शांति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक पूज्य जैन आचार्य लोकेश जी होंगे। वही कार्यक्रम की उद्घाटन बिहार राज्य के राजपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। मौके पर भाजपा गोड़ारी नगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, लोजपा नेता राम नारायण चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद, जमुना प्रसाद, सोनू सोनी, रजनीश पाण्डेय एवं बूथ अध्यक्ष अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आशुतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।