Bakwas News

साढू ने अपने ही साढू को कार से उड़ाया, मौके पर मौत

काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गोपालपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां अपने ससुराल में दो साढू आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया की एक साढू ने अपने दूसरे साढू के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया। दोनों संझौली थाना क्षेत्र के रहने वाले है। करूप गोपालपुर निवासी हरिनंदन सिंह के तीन पुत्री है। इनका कोई पुत्र नहीं होने के कारण मृतक के समस्त परिवार को अपने पास रखते थे। मृतक अपने ससुराल में ही रहकर अपने परिवार की भरण पोषण करता था। पिछले वर्ष 24 में ही अपने एक पुत्र की शादी भी यही से किया था। इन सभी चीजों से चीड़ रहे और ससुराल की संपति पर आंख जमाए बैठे आरोपी ने अपने रास्ते में काटे बन रहे साढू को कार से उड़ा दिया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वही परिजनों की रो रो कर बुरा हाल है।

बताया गया की होली के दिन दोनों के बीच कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई और विवाद हो गई। थोड़ी झड़प के बाद संझौली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने ससुराल से निकल कर घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपने कार लगाकर संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी निवासी श्रीराम सकल सिंह के पुत्र सुभाष सिंह की प्रतीक्षा करने लगा। जैसे ही सुभाष अपने बाइक पर सवार होकर घर से निकला पहले से घात लगाए धर्मेंद्र ने कार को तेज रफ्तार से सामने से जोरदार धक्का मार दिया । जिससे बाइक सवार सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय के लिए घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। लोग जबतक कुछ समझ पाते तकबत आरोपी कार छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में मामले की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की मृतक की शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों गाड़ियों को पुलिस अभिरक्षा में रखी गई है। आरोपी के विरुद्ध हत्या की मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की प्रयास जारी है।

Leave a Comment