पुलिस सप्ताह दिवस पर शकूराबाद थाने में नुक्कड़-नाटक का हुआ आयोजन
Anjani kumar
जहानाबाद
रतनी बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तत्वावधान में शकुराबाद थाना में नशा मुक्ति, सामाजिक व सड़क सुरक्षा , बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर पुलिस पदाधिकारी , कर्मियों व स्कूली बच्चे को जागरूक किया गया।उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 22 से 28 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है।इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों समेत सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह एवं सामाजिक सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके. जिससे समरस व स्वच्छ समाज की परिकल्पना किया जा सके. उन्होंने कहा कि जब परिवार व समाज स्वच्छ होगा तो राज्य व देश उन्नति के ओर अग्रसर रहेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत डिजिटल इंडिया के तौर पर कार्य कर रहा है।धूम्रपान नशा मुक्ति के लिए सभी को सजग व सतर्क रहने के लिए जन-जन तक जागरूकता फैलानी होगी. ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। शकुराबाद थाना में जहानाबाद जत्था क्लव टीम के द्वारा नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया । थानाध्यक्ष द्वारा इस पहल को सामाजिक जागरूकता में बेहतर कार्य को लेकर नुक्कड़ नाटक टीम एवं स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया । मौके पर मुकेश कुमार, अरबिंद कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, रमेश कुमार, सुधीर कुमार, दिग्विजय शर्मा सहित स्कूली बच्चा उपस्थित रहे ।