विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल यूनाइटेड अपनी तरफ से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। इसको लेकर पार्टी अभी से पूरी तैयारी में जुट गई है। जिसे लेकर पार्टी ने संगठन का विस्तार किया है। पार्टी में अनुभवी कार्यकर्त्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी है। इसी सिलसिले में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। इस सूची में काराकाट प्रखंड के देव पड़सर निवासी जनता दल यू के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन गिरी का नाम भी शामिल है। जिन्हें पटना महानगर एवं पटना ग्रामीण जिला का संगठन प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि मनोरंजन गिरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ललन सिंह के काफी करीबी नेताओं में से एक है । इसके पूर्व भी पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके इस मनोनयन पर उनके गृह क्षेत्र काराकाट के जेडीयू एवम एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। । जिसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न नेताओं ने बधाई देते हुए खुशी जताई है। बधाई देने वाले में जेडीयू नेता जगनारायण सिंह यादव, काराकाट पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता प्रो. बलिराम मिश्र, आशुतोष सिंह, कुश पांडेय, भाई जितेंद्र , बबलू ब्राह्मण सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता शामिल है। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए मनोरंजन गिरी ने कहा कि पार्टी ने एक बार फिर से उनपर भरोसा जताया है। इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुंगेर सांसद ललन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने आगामी विधानसभा में 225 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा । बिहार के सभी सीटों पर NDA अपना परचम लहरायेगी।