Bakwas News

प्रो अनुज रजक बने ए एस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, किया योगदान

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने प्रो. अनुज रजक को बिक्रमगंज ए एस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नियुक्त हुए हैं। वे बुधवार को कॉलेज पहुंच कर योगदान किये।
प्रोफेसर अनुज रजक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में पीजी संस्कृत विभाग वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के विभागाध्यक्ष थे। इससे पूर्व इनका स्थानांतरण अंजबीत सिंह कॉलेज बिक्रमगंज में हुआ। प्रो. अनुज रजक अब इस कॉलेज में सबसे वरीय प्रोफेसर हो गए। वरीय शिक्षक होने के कारण उन्हें विश्विद्यालय ने महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है। बताया जाता है कि ये विश्वविद्यालय में लोक सूचना अधिकारी भी हैं। शनिवार को ही इन्हें प्रभार मिल गया था। ये मंगलवार को वे यहां पहुंचकर विधिवत पदभार संभाल लिए । प्रो अनुज को प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने से कॉलेज कर्मियों में काफी खुशी है। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डा. सुधांशु शेखर भाष्करम, महाविद्यालय शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सचिव अक्षय प्यारे सहित कई शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment