Bakwas News

बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*

*बोकारो में देह व्यापार Prostitution का धंधा जोरों पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं का जीवन खतरे में*

 

*बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं स्थिति गंभीर और चौंकाने वाले , युवाओं के जीवन पर मंडरा रहा है खतरा*

*बोकारो स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जफरुल्लाह ने बताया*

*बोकारो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक 100 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताई जा रही हैं जो गंभीर स्थिति को दर्शा रही है बोकारो जिले के शहरी क्षेत्र को।*

*बताते चलें कि बोकारो स्टील सिटी के खाली पड़े आवासों में अवैध कब्जे एवं फ्लैटों में वेश्यावृत्ति Prostitution के मामले बढ़ रहे हैं जहां युवाओं का जीवन खतरों में घिरता जा रहा है*

*स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 800 से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव के मामले आए हुए हैं कहीं ना कहीं असुरक्षित और अनैतिक यौन संबंध इसके कारण बनते जा रहे हैं।*

*बोकारो के शहरी क्षेत्र में देह व्यापार के मामले से यह संक्रमण ज्यादा होते जा रहे हैं वहीं शहरों में युवाओं और युवतियों में अप्रैल से लेकर जुलाई तक में ज्यादा मामले देखें जा रहे हैं*

*वही अनैतिक देह व्यापार के कारण यह समस्या युवाओं के जीवन पर खतरा बनता जा रहा है समय रहते कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है जिला प्रशासन को*

*2023 में 86 मामले से लेकर 2025 जनवरी तक 100 मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर 1.68% की बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कही जा रही है लेकिन ज्वलंत सवाल यह है इस समाज का इस जिले में एचआईवी के परोक्ष मामले हैं लेकिन जो अपरोक्ष मामले हैं कहीं ना कहीं वह बहुत ही गंभीर है इसका संक्रमण कहीं ना कहीं फैल रहा है तेजी से जो गंभीर और चौंकाने वाले हैं*

*बताते चलें कि इस गंभीर समस्या को जिला प्रशासन के सामने मीडिया संवाद में भारती न्यूज़ नेटवर्क क्राइम आज तक एवं स्कैनर मीडिया के प्रधान संपादक कौस्तुभ कुमार मलयज ने प्रमुखता से उठाया ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई कर अंकुश लगाकर युवाओं के जीवन को सुरक्षित करना चाहिए*

*जिले में परिवहन पदाधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी बनती है की चेक नाका पोस्ट पर आने जाने वाले ट्रक और बड़ी गाड़ियों के ड्राइवर की एचआईवी जांच करना बहुत जरूरी जिससे यह मालूम किया जा सके कि संक्रमण कितना फैला रहा है*

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment