Bakwas News

हम सब के मालिक एक हैं-गुरिन्द्र सिंह ढिल्लो

आमस, गया
हमने मालिक को भी बांट दिया हमसबों के मालिक प्रमात्मा हैं। आत्म मंथन से ही अपने भीतर छिपी बुराईयों को मिटाया जा सकता है। हमें अपने समुदाय के अच्छे इंसान बनने की जरूरत है। उक्त प्रेरणादायी बातें रविवार को राधा स्वामी ब्यास प्रमुख सत्संग सद गुरु बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों ने आमस में कही। कई लोगों ने अध्यात्म व सांसारिक मोह-माया से जुड़े प्रश्न भी किए। जिसका बाबा ने विस्तार से व्याख्या कर संतुष्ट किया। वे आमस के सांव टोल प्लाजा के पास अनुपम मोटल के पीछे आयोजित संत्संग में करीब घंटे भर रूक कर लोगों को आर्शीवचन दिया। इससे पूर्व उन्होंने खुली गाड़ी से श्रद्धलाुओं को दर्शन दिया और हाल जोड़कर श्रद्धालुओं का स्नेह को स्वीकार किया। एरिया सेक्रेटरी सुरेन्द्र प्रसाद, अमर, गुलशन, बिहार को-ऑडिनेटर हरिश गुंजाल, सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश अरोड़ा आदि ने बताया कि सत्संग में एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का आर्शीवचन लिया। गया एसएसपी, शेरघाटी एएसपी शिवेन्द्र सिंह, एसडीओ सारा अशरफ, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, सीओ अरशद मदनी आदि अधिकारियों के अलवा भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहे। मौके पर प्रविन्द्र कुमार, शशि कुमार, विनोद वर्मा, मनोज यादव, अरविंद कुमार, सोनू यादव, गया यादव, हरि यादव आदि रहे।

Leave a Comment