राधास्वामी प्रमुख गुरिंद्र सिंह ढिल्लो का आमस में हजारों लोग सुनेंगे प्रवचन
आमस, गया
राधास्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख सत सदगुरु बाबा जी गुरिंद्र सिंह ढिल्लो आज आमस में प्रवचन व दर्शन देने आ रहे हैं। सांव टोल प्लाजा के पास अनुपम मोटल के पीछे सैकड़ों एकड़ भूमि को समतल कर कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। पिछले कई महीनों से व्यवस्था में पांच से छः हजार सेवादार लगे थे। बाबा के प्रवचन सुनने व दर्शन को बिहार झारखंड के अलावा कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। सभी बाबा को दर्शन के दर्शन की बेसब्री से इंतजार है। बाबा के लिए कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपेड बनाया गया है। वहीं इस बड़े धार्मिक कार्यक्रम पर स्थानीय और जिले के वरीय अधिकारियों की खास नजर है। व्यवस्था देख रहे सहारनपुर के अमर, दीक्षित अरोड़ा, उत्तराखंड के हरीश सेठिया, बिहार के हरीश मोनजाल, सुरेंद्र आदि ने बताया कि बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लो यहां डेढ़ से दो घंटा प्रवचन करेंगे। इसके बाद खुली गाड़ी से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। मनोज यादव, शशि कुमार, विनोद मरांडी, अरविंद कुमार, प्रविंद यादव आदि ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी के लिए नाश्ता, खाना, पानी और शौच की व्यवस्था की गई है। किसी को कोई परेशानी न इसके लिए हजारों सेवादार सेवा में लगे रहेंगे।