Bakwas News

राधास्वामी सत्यसंग में दो लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद

आमस, गया
गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल के पास राधास्वामी सत्यसंग ब्यास में दो फरवरी को सत सदगुरु बाबा जी गुरिन्द्र सिंह ढिल्लो के प्रवचन सुनने को करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए अनुपम मोटल के पीछे सैकड़ों एकड़ भूमि को महीनों से तैयार किया जा रहा है। आनेवाले श्रद्धालुओं के बैठने, खोने, पीने, शौच समेत सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। बाबा के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड तैयार किया गया है। इन तमाम व्यवस्थओं में हजारों सेवाकार दिन-रात लगे हैं। प्रविन्द्र यादव, अरविंद यादव, विनोद वर्मा व मनोज यादव ने बताया कि बाबा को सुनने आनेवाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था की गई है। बिना पास के कार्यक्रम स्थल में जाना संभव नहीं है। वहीं इस बड़े धार्मिक कार्यक्रम पर स्थानीय से लेकर जिले के आला अधिकारियों की नजर है। अधिकारी हर दिन व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पंजाब सत्यसंग ब्यास प्रमुख गुरिन्द्र सिंह ढिल्लो के चाहने वाले देश-दुनियां के करोड़ों लोग बताए जाते हैं।

Leave a Comment