Bakwas News

खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हूनर

वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।दिन की शुरुआत सीनियर लड़कों के 1500 मीटर रेस से हुई।इस मुकाबले में यमुना हाउस के गौहर खान ने प्रथम,गंगा हाउस के सुधांशु ने द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के आदर्श कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जुनियर गर्ल्स के 200 मीटर रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस की उज्जेश्वरी कुमारी को प्रथम,यमुना हाउस की ओएशरीन खातून को द्वितीय तथा गंगा हाउस की मुस्कान कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।200 मीटर जुनियर बॉयज रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस के दीपक कुमार को प्रथम,सरस्वती हाउस के अभिनव राज को द्वितीय तथा यमुना हाउस के रामजी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।800 मीटर सीनियर बॉयज रेस के मुकाबले में गंगा हाउस के अभय राज को प्रथम यमुना हाउस के रौशन को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के पवन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।600 मीटर सिनियर गर्ल्स की रेस में सरस्वती हाउस की श्रेया कुमारी को प्रथम यमुना हाउस की पिंकी चौबे को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की अनन्या कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।100 मीटर सीनियर बॉयज रेस के मुकाबले में नर्मदा हाउस के सत्यम कुमार को प्रथम गंगा हाउस के रिशु राज को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के आदित्य कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।शॉटपुट सीनियर गर्ल्स के मुकाबले में नर्मदा हाउस की सौम्या नाज ने प्रथम गंगा हाउस की अनन्या चौहान ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की प्रतिभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शॉटपुट सीनियर बॉयज मुकाबले में यमुना हाउस के गौरव कुमार को प्रथम,सरस्वती हाउस के अनिकेत राज को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के प्रभाकर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।पदकों के आधार पर सरस्वती हाउस प्रथम,नर्मदा हाउस दूसरे तथा गंगा हाउस तीसरे स्थान पर काबिज है।
पदक तालिका
हाउस स्वर्ण रजत कांस्य
सरस्वती 12 04 08
गंगा 06 14 04
नर्मदा 07 05 12
यमुना 06 09 07

Leave a Comment