Bakwas News

चंडीस्थान, भेड़िया व टिकवाथान पहाड़ को पर्यटक स्थल का रूप देने को मंत्री से मिले अजित कुमार मिश्रा

आमस, गया
नदियों के जोड़ देने से किसानों के खेतों तक पहुंचने लगेगा सिंचाई का पानी-अजित कुमार मिश्रा
हड़ही नदी से सरबहना होते धावा नदी तक पइन की कटाई व सफाई कराने को लेकर गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के बीजेपी संयोजक अजित कुमार मिश्रा मंत्री प्रेम कुमार से मिलकर गुहार लगाई है। वहीं प्रखंड के चंडीस्थान शिव पहाड़, सांव पंचायत के भेड़िया पहाड़ व टिकवा बाबा पहाड़ का सौंदर्यीकरण कराकर पर्यटन स्थल का रूप देने का ज्ञापन डीएफओ को सौंप है। मंत्री व डीएफओ को दिए गए ज्ञापन में नदियों के जुड़ाव कर देने से आमस व गुरुआ ब्लॉक के हजारों किसानों के फायदे की बात कही गई है। बता दें कि दोनों प्रखंड के किसान सौलों से इसकी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। सैकड़ों बार बैठक, प्रदर्शन, आंदोलन व जीटी रोड जाम तक कर चुके हैं। जबकि सिंचाई के अभाव में किसानों को हर वर्ष सूखे की मार झेलनी पड़ती है। मंत्री प्रेम से प्रखंड की विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बात की है। टिकवा बाबा पहाड़ के पानी सिंचाई के लिए संचित करने के लिए डैम निर्माण की भी मांग मंत्री से किया है। अजित कुमार मिश्रा ने कहा कि डैम नहीं बने होने के काराण पहाड़ा का सारा पानी बर्बाद हो जाते हैं। जबकि किसानों को सिंचाई के लिए तरसना पड़ता है। वहीं पहाड़ों के पर्यटक स्थल का रूप दे देने से बिहार सरकार को लाखों रुपये आने लगेंगे। जबकि स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएगी और पहाड़ संरक्षित हो जाएंगे। इनके साथ शेरघाटी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामजय सिंह भी थे।

Leave a Comment