*नये साल में एयर इंडिया का शानदार गिफ्ट , फ्री में मिलेगी यह सुविधा*
*नई दिल्ली*
*नये साल में विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने ग्राहकों को शानदार गिफ्ट दे रहा है। 1 जनवरी 2025 से एयर इंडिया ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू की है। इसी के साथ एयर इंडिया घरेलू उड़ानों में इन-फ्लाइट वाई-फाई शुरू करने भारत की पहली एयरलाइंस बन गई है। फिलहाल यह सुविधा बोइंग 787-9, एयरबस ए350 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो फ्लाइटों में फ्री में मिलेगी। अब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया के पैसेंजर्स लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे अपने गैजेट्स को कनेक्ट कर वाई-फाई इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।*
*गौरतलब है कि भारत में विस्तारा ही एकमात्र कंपनी है, जिसके पास यह सुविधा है, वो भी इंटरनेशनल एयरलाइंस में सिर्फ 20 मिनट के लिए ही मुफ्त होता है। इसके बाद यात्री को इंटरनेट खरीदना पड़ता है।*
*