नगर परिषद बिक्रमगंज के धारूपुर में स्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह के आवास पर बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तथा उनकी जीवनी की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य प्रो. डा. मनीष रंजन सिंह ने किया। सांसद महाबली सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए स्व. वाजपेयी के द्वारा देश के हित में किये गए कार्यों की चर्चा की तथा उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्षता कर रहे प्रो. डा. मनीष रंजन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हर साल 25 दिसंबर को भारत में सुशासन दिवस मनाया जाता है। 2015 में अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके बाद सरकार ने वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों को सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूक करना है। इसका लक्ष्य बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस नगर परिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व उपसभापति विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह, वार्ड पार्षद ललन चौरसिया, मनीष कुमार सिंह उर्फ टीलू सिंह, डा. श्रीनिवास सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।