Bakwas News

आमस के लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुई प्रबंधकारिणी की बैठा

आमस, गया
शिशु मंदिर में पढ़ाई के साथ बच्चों को दी जाती है भारतीय संस्कार_सुबोध कुमार सिन्हा
गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह गांव में संचालित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को प्रबंधकारिणी समिति की बैठक उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। यहां विद्यालय के विकास को लेकर समिति के अधिकारी व सदस्यों में प्लानिंग तैयार की। साथ ही इस सत्र में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक संपर्क करने पर चर्चा की गई। भवन व शौचालय का निर्माण कराने व धन संग्रह करने का सभी ने संकल्प लिया। अंत में विश्व कल्याण कामना के साथ कल्याण मंत्र का जाप किया है। बैठक में डॉ. सतीश सिंह, अरविंद कुमार, ज्ञानदत भगत, जमीनदाता सतीश वर्णवाल, आशीष पाठक, सत्यजीत, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिनहा, इंदू भूषण आदि रहे।

Leave a Comment