Bakwas News

आमस में बिजली विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बसूला दस हजार रुपए का बिल

आमस, गया

बकाएदारों की काटी जा रही बिजली_ब्रजराज कुमार

स्मार्ट मीटर लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने, इसमें सुधार व बकाये बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग की ओर से सोमवार को गया जिले के आमस के अकौना पंचायत भवन में कैंप लगाया गया। इसके अलावा बनकट मोड़ व बैदा गांव में भी कैंप लगाया गया। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि कैंप में कर्मियों ने करीब दस हजार रुपये बकाया बिल की वसूली किया। वहीं दर्जन भर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दी गई। इन्होंने बताया कि 10 को महुआवां, 11 को कलवन, 12 को सांवकला, 13 को करमडीह, 14 को आमस, 15 को झरी, 16 को रामपुर व 17 को बड़की चिलमी पंचायत के गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। जेई ने बताया कि निर्वाध रूप से बिजली मिलने के बाद भी बहुत उपभोक्ता समय पर बिल का भूगतान नहीं कर रहे हैं। इनकी सूचि तैयार कर कनेक्शन काटी जा रही है। कैंप में सुपरवाइजर रवि कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, चंदन, अजित कुमार आदि कर्मी रहे।

Leave a Comment