Bakwas News

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में शुरू हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां पर सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई । इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का दिन भर मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा । मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है । बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार 511 मत से जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार 746 मत से जीत हासिल की ,जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार 365 मत से जीत हासिल की,वहीं घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार 114 मत से जीत हासिल की । मतगणना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी सात पंचायतों के पैक्स चुनाव का मतगणना अभी चल रहा है । मतगणना का कार्य देर शाम तक चलने की संभावना बताई जा रही है । आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने खैरा भूधर, कुसुम्हरा,घुसियां कला एवं घुसियां खुर्द पंचायत से पैक्स चुनाव जीते हुए चारों प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया । प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल , डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे । आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । देर शाम तक अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए थे ।विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी ।

Leave a Comment