
आमस, गया
कॉलेज के निर्माण होने से क्षेत्र के बच्चों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं-मनोज यादव
गया जिले के आमस प्रखंड के सांवकला पंचायत के शमशेरखाप गांव के ग्रामीणों ने कॉलेज की जमीन अधिगृहित करने को लेकर रविवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में बैठक की। प्रबुद्ध लोग व प्रतिनिधियों द्वारा समझाये जाने के बाद कई रैयतों ने अपनी जमीन कॉलेज के लिए देने को तैयार हो गए। ग्रामीण विशेश्वर यादव बैठक में ही अपनी 19 डिसमील जमीन कॉलेज के नाम घोषण कर दी। इन्होंन लाइब्रेरी के लिए लाखों रुपये की बनी दुकान और मकान भी छोड़ दिया। जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की। इसके अलावा शशि कुमार समेत अन्य रैयतों ने भी अपनी जमीन कॉलेज के लिए देने को राजी हो गए। इससे ग्रामीणों व युवाओं में बेहद खुशी है। ग्रामीण व शिक्षक वृजनंदन यादव पिछले बीस सालों से इसकी लड़ाई लड़ रहे थे। बताया जाता है कि 1960 में जमींदार धिरेन्द्रनाथ बनर्जी ने शमशेरखाप गांव के उत्तर सलैया गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन के किनारे उपेन्द्रनाथ माध्यमिक विद्यायल के नाम 4 एकड़ जमीन दान में दी थी। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया था। जिसकी लंबे समय से लड़ाई चल रही थी।
की गई कमिटी गठित
रैयतों द्वारा कॉलेज के लिए जमीन देने की घोषणा के बाद देखरेख व कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक कमिटी गठित की गई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान को कमिटी अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व मुखिया जगदिश रजक व वृजनंदन यादव उपसचिव, बलिराम वर्मा, रौबिन सिंह व मनोज यादव उपाध्यक्ष चुने गए। बैठक में उपेन्द्र यादव, खुर्रम खां, शशि कुार, बलिराम शर्मा, प्रविण यादव, ब्रजेश यादव, रंजय मांझी, श्यामसुंदर साव, चंदन, अबध, सागर चौहान, रामाशीष, वसंत साव, संतोष साव, उमेश चौहान, राजेश यादव, दुलारचंद, प्रमोद आदि रहे।