û
- ¸
औरंगाबाद जिला के पौथु पुलिस ने सीमा गांव के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।वहीं सोनवर्षा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक सह लाइनर विपिन कुमार उर्फ विशाल शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया।लाइनर का काम कर रहे मोटरसाइकिल संख्या बीआर26भी/1165 को भी जप्त कर लिया।लेकिन ट्रैक्टर का ड्राईवर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सोनवर्षा गांव के समीप पुनपुन से अवैध रूप से बालू का उठाव कर पौथु बेलहरिया रोड होते हुए ले जाया जा रहा है।पुलिस बल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर का पीछा किया गया। पुलिस की भनक लगते ही ट्रैक्टर का डाला उठाकर रोड पर बालू गिराने लगा इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन चालक फरार होने में सफल हो गया।वहीं इसी ट्रैक्टर का मालिक जो लाइनर का काम कर रहा था। मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया।सभी को थाना लाकर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक को जेल भेज दिया गया है।