Bakwas News

Rabi Mahabhiyan cum farmer training was organised

औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड परिसर में रवि महाअभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय रबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष शिव रंजन शर्मा एवं संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रेम रंजन ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह, उपरियोजना निदेशक शालिग्राम सिंह, कृषि वैज्ञानिक अनूप चौबे, मृदा वैज्ञानिक प्रतिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अंचल अधिकारी ने उपस्थित किसानों के बीच कहा कि वैज्ञानिक तरीके से अब खेती करने की आवश्यकता है । पारंपरिक तरीके से होने वाले खेती में उपज का दर कम हो रहा है।जिसके कारण वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलों की बीज की तैयारी व्यापक  पैमाने पर की जा रही है। वहीं किस खेत में कैसा बीज लगेगा जिससे की उपज ज्यादा  हो सके इसके लिए सरकार द्वारा पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है ।ताकि यहां के किसान सुखी एवं समृद्ध हो सके।मृदा वैज्ञानिक प्रतिमा कुमारी द्वारा चना ,मशुर,खेसारी ,रवि फसल, दलहन एवं तिलहन फसल की उन्नत खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। दलहन एवं तेलहन खेती के लिए जल वायु ,मिट्टी ,बोने का समय, बीज दर ,प्रजातियां ,बीजोपचार, खाद एवं उर्वरक सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण ,चना में लगने वाले प्रमुख रोग, प्रबंधन ,सूत्रकृमि रोग ,चना में लगने वाले मुख्य कीट ,फली छेदक कीट, कटनी एवं भंडारण के बारे में विस्तारपूर्वक किसानों को बताया गया।वहीं रासायनिक खाद का उपयोग करने से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने किसान को सलाह दिया।वही जैविक एवं कंपोस्ट बनाने की प्रशिक्षण के लिए किसानों को उत्साहित किया।उपस्थित कृषकों ने वैज्ञानिकों से कई सवाल किये।जिसका जबाब देकर पदाधिकरियों ने संतुष्ट किया। कृषि समन्वयक राजेश कुमार, मनोज कुमार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील वर्मा, किसान सचिदानन्द मिश्रा, भोला सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरुण शर्मा, राजकमल कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार वर्मा मिथिलेश कुमार संजय कुमार अनिल कुमार सिंह पंचायत समिति उपेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment