Bakwas News

मो. बाबर अली खां ने कलवन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद समर्थकों के साथ मो बाबर अली खां

आमस, गया

मौका मिला तो सम्मान के साथ दिलाएंगे हक_मो.बाबर अली खां
गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को सिहुली गांव निवासी युवा नेता और समाजसेवी मो. बाबर अली खां ने नामांकन पर्चा भरा है। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी लोगों को सम्मान के साथ लेकर चलूंगा। लोगों के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरूंगा। जो पूर्व के अध्यक्षों से नहीं किया वो करके दिखाएंगे। उन्होंने पैक्स सदस्य और पंचायत के लोगों से एक मौका देने की अपील की है। मो. बाबर अली खां वर्तमान में कलवन के सम्मानित उपमुखिया हैं। वे गाजे बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने आमस ब्लॉक पहुंचे थे। नामांकन के बाद लोगों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत भी किया। मौके पर मुखिया जानकी चौहान, सावो खान, सकी खान, मोज़्ज़मिल खान, अब्दुला खान, आमिर खान, गुलशाद खान, असलम, उत्तम, मनोज,सद्दाम, फैसल खान, संजय, नुमान, राजेश समेत सैकड़ों सार्थक मौजूद रहे।

Leave a Comment